उज्जैन (Ujjain)। जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आगर रोड (Agar Road) पर ग्राम निपानिया (Village Nipania) के पास रविवार को एक तेज रफ्तार कन्टेनर और कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार रिलायंस कंपनी (Reliance Company) के छह कर्मचारियों में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि शेष तीन की मौत की सूचना है, लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved