img-fluid

तीन लाख 92 हजार करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये एक मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया

January 07, 2021

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा जारी एक सरकारी नोटिस के मुताबिक छठे दौर में 3.92 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये बोलियों की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी।

दूरसंचार विभाग ने प्री-बिड कांफ्रेंस के लिये 12 जनवरी का समय तय किया है। इस नोटिस को लेकर 28 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। नीलामी में भाग लेने के लिये दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पांच फरवरी तक आवेदन दायर करना होगा।

नोटिस के अनुसार, बोलीदाताओं की अंतिम सूची की घोषणा 24 फरवरी को होगी। इस दौर में 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज के लिये बोलियां एक मार्च से शुरू होने वाली हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से 2,251.25 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इनकी कीमत 17 दिसम्बर 2020 की आधार दर के हिसाब से 3.92 लाख करोड़ रुपये है। एजेंसी (हि.स.)

 

Share:

  • बजट-2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जनवरी को अर्थशास्त्रियों से होंगे रू-ब-रू

    Thu Jan 7 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ शुक्रवार को बातचीत करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी बजट में विकास पर जोर देने के साथ-साथ कोविड-19 के चलते कई मोर्चों पर छाई अनिश्चितता को दूर करने पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। इस बैठक का आयोजन सरकारी थिंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved