
यरुशलम। इजरायल(Israel) की राजधानी यरुशलम (Jerusalem) में सोमवार को तीन जोरदार धमाकों (Three loud blasts) की गूंज सुनाई दी. इसके बाद रॉकेट हमले की आशंका (Fear of rocket attack) भी जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इजरायल (Israelis) और फिलिस्तीनियों (Palestinians) के बीच हिंसक झड़प भी हो रही है. इसके बाद ऐसी आशंका है कि फिलिस्तीन की तरफ से रॉकेट हमला (Rocket attack from Palestine) किया गया हो. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जिस वक्त ये धमाके हुए उस वक्त यरुशलम के वेस्टर्न वॉल में सैकड़ों यहूदी प्रार्थना कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि धमाकों की गूंज के बाद सभी यहूदियों को वेस्टर्न वॉल से निकाल दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved