img-fluid

एटीएम काटकर नगदी लूटने से पहले तीन बदमाश दबोचे

December 07, 2022

ग्वालियर। शहर के एटीएम (ATM) अक्सर बदमाशों के निशाने पर रहते हैं और समय समय पर वह तोडफ़ोड़ कर लूटपाट करते रहते हैं। पुलिस (Police) ने देर रात एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा जिन्होंने एटीएम (ATM) को काटकर नगदी लूट का प्रयास किया, लेकिन सर्तकता के चलते गिरोह को दबोच लिया। बदमाश एटीएम को काटने के बाद भी नगदी लूटकर ले जाने में सफल नहीं हो सके। पकड़े गए बदमाशों (punks) से पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।



पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित रवि नगर सांई मंदिर के पास एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। बुधवार की रात साढ़े तीन बजे की करीब बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाकर उसे काट दिया। बदमाशों की करतूत मुम्बई मुख्यालय में बैठे कर्मचारी को पता चल गई। ग्वालियर पुलिस नियंत्रण कक्ष को एटीएम में तोडफोड़ की सूचना दी गई। एटीएम को निशाना बनाने का पता चलते ही रात्री गश्त पर तैनात पड़ाव व उपनगर ग्वालियर थाने का बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर बदमाशों ने एटीएम से निकलकर दौड़ लगा दी। थाने का बल और गश्ती दल ने बदमाशों की घेराबंदी करना शुरु कर दिया। पुलिस ने सेवा नगर में बदमाशों को घेर लिया और तीन को दबोच लिया।

पकड़े गए राहुल बंजारा निवासी शिवपुरी, संदीप, और रुपकिशोर निवासीगण फरुर्खाबाद उत्तरप्रदेश के कब्जे से तलाशी लेने पर हथौड़ा कटर और सरिया बरामद किया गया। एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह से घटना के बारे में पूछताछ कर अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आशीष पुत्र जगराम शर्मा निवासी लाइन नम्बर 11 बिरला नगर हजीरा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457,511 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Share:

  • रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार, बांग्लादेश ने भारत को दूसरे वनडे में 5 रन से हराया

    Thu Dec 8 , 2022
    – बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला में ली 2-0 की अपराजेय बढ़त ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) ने दूसरे एकदिवसीय मैच (2nd ODI) में भारत (India) को 5 रन से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (three match ODI series) में 2-0 की अपराजेय बढ़त (unbeatable 2-0 lead) हासिल कर ली। मैच भले ही बांग्लादेश ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved