img-fluid

इंगोरिया के समीप खेत से जेसीबी चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

September 08, 2022

  • बदनावर के चोरों ने जेसीबी मंदसौर जाकर बेच दी थी-मशीन भी जब्त कर लाई पुलिस

उज्जैन। 10 दिन पहले इंगोरिया के समीप खेत पर खड़ी जेसीबी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की और बदनावर निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर जेसीबी को मंदसौर में बेचने की बात कबूल ली थी। पुलिस जेसीबी भी बरामद कर ले आई है। इंगोरिया थानाप्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने बताया कि 26 अगस्त को निकास चौराहा उज्जैन निवासी हर्षवर्धन यादव के इंगोरिया के समीप ग्राम छानखेड़ी स्थित खेत पर खड़ी जेसीबी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। 3 दिन बाद जब हर्षवर्धन वहां पहुंचा तो जेसीबी गायब मिली थी जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले में जाँॅच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें तीन लोग नजर आए।


पुलिस ने इस आधार पर आरोपियों की जिसमें बदनावर के समीप पिटगारा निवासी राहुल अमृतलाल, अर्जुन पिता भेरूलाल और महेश निनामा को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि जेसीबी चुराने के बाद वे मंदसौर ले गए और मंदसौर के समीप नयाखेड़ा निवासी बापूलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार को बेच दी थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मंदसौर से जेसीबी बरामद कर ली है और खरीददार को भी हिरासत में ले लिया है। जब्त जेसीबी की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

Share:

  • सिंहस्थ क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने की तैयारी

    Thu Sep 8 , 2022
    जिला प्रशासन ने नगर निगम से मांगी सूची-पिपलीनाका और जूना सोमवारिया क्षेत्र में है डेढ़ सौ से ज्यादा अतिक्रमण उज्जैन। नगर निगम चुनाव निपटे 1 महीने से अधिक का समय हो गया है। अब प्रशासन सिंहस्थ क्षेत्र के बचे हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा, इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम से सूची भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved