
डेस्क: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर राजनीतिक चरम पर है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी का मुख्यमंत्री (Chief Minister) होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा का चुनाव त्रिशंकु होगा और दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां जेजेपी की तरफ देखेंगी.
इस दौरान उन्होंने हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाली रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, मैं खुद एक फेडरेशन के साथ रह चुका हूं…. ओलंपिक्स में जा चुका हूं… वहां वजन को लेकर बहुत स्पष्ट नियम हैं. अगर एक ग्राम भी किसी खिलाड़ी का वजन ज्यादा रहता है तो उसे नियमों को फेस करना पड़ता है. इस वजह से ये कहना कि किसने मदद की किसने नहीं ये ठीक नहीं और ये कोई एक मामला नहीं है. तीन और खिलाड़ी वजन की वजह से बाहर हुए. हरियाणा के और भी खिलाड़ी चाहे विजेंद्र सिंह या फिर दूसरे सब इन नियमों को जानते हैं.
जेजेपी चीफ ने कहा कि यह फैसला समय आने पर किया जाएगा कि किस पार्टी के साथ जाना है. उन्होंने कहा, “जेजेपी 2019 के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं और पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीटें जीतेंगे. हरियाणा में चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियों का दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में अच्छी ट्रेनिंग हो रही है, इसलिए हमारे नेता पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं. “
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved