
राजौरी। राजौरी जिले के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा (Line of Control in Sunderbani of Rajouri district) से सटे दादल इलाके में पिछले सप्ताह गुरूवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्या तीन (number of terrorists killed in the encounter is three) तक पहुंच गई है। वहीं इस मुठभेड़ में दो भारतीय जवान भी शहीद हो गए थे। शहीद जवानों की पहचान नायक सूबेदार श्रीजीथ एम और सिपाही मारुपरोलू जसवंथ रेड्डी के रूप में हुई थी। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को सोमवार को तीसरे आतंकी का शव बरामद हुआ है। यह मुठभेड़ सुरंदरबनी के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा 9 दिन तक तलाशी अभियान चलाने के बाद दादल क्षेत्र में शुरू हुई थी।
बता दें कि आठ जुलाई को नियंत्रण रेखा से सटे दादल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसमें पहले दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान दो एके-47 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ था।
इसी बीच आज क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान तीसरे आतंकी का शव मिलने से मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या तीन पहुंच गई है। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र अभी और आतंकियों की मौजूदगी के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved