
शिलॉन्ग। इंदौर (Indore) के व्यवसायी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या के मामले में पांच आरोपियों में से एक, गिरफ्तार सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को लेकर मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की एक विशेष जांच टीम मध्यरात्रि के करीब यहां शिलॉन्ग पहुंची। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम जांच के लिए सोहरा में अपराध स्थल पर जाकर घटना की कड़ियों को जोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हत्या के सिलसिले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोगों को भी शिलॉन्ग लाया जाएगा और उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनम को मेडिकल जांच के लिए यहां एक अस्पताल ले जाया गया और दिन में उसे अदालत में पेश किया जाएगा क्योंकि जांच पूरी करने के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) उसकी पुलिस हिरासत के लिए अदालत से अनुरोध करेगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सोनम को लाने वाली एसआईटी टीम मध्यरात्रि से पहले पहुंची। उसे यहां एक अस्पताल ले जाया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि वह गर्भवती है या नहीं। उसकी तीन जांच की गईं। सोनम को यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा।’’ ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने पुष्टि की कि जांच में सोनम के गर्भवती होने की पुष्टि नहीं हुई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘चार अन्य आरोपियों – राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुली को भी बुधवार को यहां ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि एसआईटी ‘‘सभी गिरफ्तार व्यक्तियों की पुलिस हिरासत के लिए अनुरोध करेगी और सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटना का नाट्य रूपांतरण करेगी।’’
सिम ने कहा कि मेघालय पुलिस ने जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है। पुलिस ने इंदौर तथा गाजीपुर और जिन जिन जगहों पर आरोपी गए थे, वहां से साक्ष्य जुटाए हैं। सोनम और उसके साथियों को पिछले महीने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में भूमिका के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved