img-fluid

दुल्हन को लेकर तीन युवक हो रहे हैं परेशान, मंत्री से लगाई गुहार

September 15, 2020

जैसलमेर। देश में चल रही कोरोना महामारी के बीच राजस्थान के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर और जैसलमेर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बाड़मेर और जैसलमेर के तीन युवाओं ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को एक याचिका भेजकर पाकिस्तान से अपनी पत्नियों को वापस लाने की पहल करने का अनुरोध किया है। दरअसल तीनों ने शादी करने के लिए करीब 18 महीने पहले पाकिस्तान की यात्रा की थी, लेकिन जब उनकी दुल्हनों ने वीजा लगाया, तो उनका आवेदन खारिज कर दिया गया। लिहाजा तीनों युवकों को बिना पत्नियों के ही वापस वतन लौटना पड़ा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवकों की पत्नियों का वीजा रद्द होने के बाद लगातार वो उन्हें वापस लाने के लिए कोशिश करते रहे। इसके बाद देश- दुनिया में कोरोना महामारी का कहर आ गया। साथ ही पाकिस्तान के साथ संबंधों में खटास आने के कारण पाकिस्तान से भारत के सभी मार्ग बंद कर दिए गए। इस प्रकार वीजा आवेदनों में देरी होती रही। लिहाजा अब ये तीनों युवक पत्नियों को वापस लाने के लिए भारत सरकार से गुहार कर रहे हैं।
इस मामले में गोपाल सिंह का कहना है कि 26 वर्षीय नेपाल सिंह और 24 वर्षीय विक्रम सिंह दोनों भाईयों की शादी सिंध राज्य के तनेराव सिंह सोढा और रणजीत सिंह की बेटियों से हुई थी, लेकिन लौटते वक्त वीजा नहीं मिला। गोपाल सिंह ने कहा कि इससे पहले वे जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी इस संबंध में सूचना दे चुके हैं।

Share:

  • अमेरिका में एक भारतीय महिला की सेल्फी लेते वक्त गिरकर हुई दर्दनाक मौत

    Tue Sep 15 , 2020
    हैदराबाद: एक दुखद घटना में, अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में कोलंबिया की एक निजी फर्म में काम करने वाली एक युवा तेलुगु महिला की रविवार को अटलांटा में झरने में फिसलने से मौत हो गई। वह चार साल पहले उच्च अध्ययन के लिए अमेरिका गई थी।मृतक की पहचान पी कमला पुत्री लक्ष्मण राव और अरुणा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved