img-fluid

जैकलीन फर्नांडिस के गाने को देख खुश हुए ठग सुकेश, बोले-देंगे खास गिफ्ट

July 26, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘दम दम’ (Dum Dum) फैंस के बीच जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। इस गाने को लेकर अब ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी रिएक्शन दिया है। सुकेश ने न सिर्फ इस गाने की तारीफ की है बल्कि इसे अपनी और जैकलीन की लव स्टोरी से जोड़ते हुए एक बड़ा ऐलान भी किया है। सुकेश ने गाने को प्रोमोट करने का अलग तरीका एक्ट्रेस के फैंस के आगे रख दिया है। उन्होंने अपने लेटर में फैंस को खास तोहफा देने की बात कही है।


जैकलीन के साथ लव स्टोरी

सुकेश ने जैकलीन के नाम लेटर में लिखा है, “मैंने तुम्हारा नया सॉन्ग ‘दम दम’ देखा। बार-बार देखा। इस गाने के हर लाइन और हर सीन से मैं खुद को और हमारी कहानी को जोड़ पा रहा हूं। खासकर ये लाइन ‘तेरे बिना निकले हैं दम दम, सांसें हैं सीने में कम कम’, ये पूरी तरह से हमारे मौजूदा हालात को बयां करती है बेबी। तुम्हारे पास हर दिन कई गानों के ऑफर आते होंगे, लेकिन तुमने वो गाना चुना जो हमारी कहानी को बयां करता है। ये दिखाता है कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए कितना गहरा है।”

फैंस को तोहफा देने की बात

सुकेश ने इस गाने को प्रोमोट करने के लिए फैंस को गिफ्ट देने की बात कही। उन्होंने फैंस के लिए एक लकी ड्रॉ का एलान किया है। उन्होंने लिखा, “अब मेरी बारी है बेबी, मैं इस गाने को साल 2025 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बना दूंगा। मैं एक लकी ड्रॉ करने जा रहा हूं। ‘डम डम’ गाने के यूट्यूब पर टॉप 10 कमेंट्स और व्यूज को चुना जाएगा और 10 लकी विनर्स को मिलेगा 2 BHK फुली फर्निश्ड अपार्टमेंट, जिसकी कीमत एक-एक करोड़ रुपये होगी। ये फ्लैट भारत के ही किसी शहर में होंगे। टैक्स और रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी मेरी होगी।” उन्होंने बताया कि यह लकी ड्रॉ 90 दिनों के बाद लाइव किया जाएगा। हालांकि, हम इस एलान की पुष्टि नहीं करते।

बता दें, सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद हैं और जैकलीन के साथ उनके रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। अब उनका ये लेटर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है।

Share:

  • 'तीसरी-चौथी बीवी बनो तभी तुम पर इन्वेस्ट करेंगे', सृष्टि से मरियम बनी आगरा धर्मांतरण पीड़िता की आपबीती

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । आज तक ने छांगुर बाबा(chhangur baba) और उसके धर्मांतरण गैंग (conversion gang)की एक पीड़िता, सृष्टि उर्फ मरियम, से बात की है, जिसकी गवाही इस मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य(Important Evidence) बनकर सामने आई है. यह गवाही उजागर करती है कि छांगुर बाबा और उसका गैंग अवैध धर्मांतरण को कैसे अंजाम देता था और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved