img-fluid

थायराइड के मरीज डाइट में शामिल करें ये पांच फूड्स, कंट्रोल में रहेंगे लक्षण

July 16, 2025

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में थायराइड (Thyroid) की समस्‍या तेजी से बढ़ी है. खासतौर पर महिलाओं (Women) में तो ये समस्‍या काफी अधिक देखने को मिल रही है. इसकी वजह तेजी से वजन का बढ़ना (Rapid weight gain) या हार्मोनल बदलाव (Hormonal changes) कहा जा सकता है. बता दें कि थायराइड दो तरह के होते हैं, पहला है हाइपरथायराइडिज्म (Hyperthyroidism) और दूसरा है हाइपोथायराइड (Hypothyroid)।


नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ के मुताबिक, शरीर में थायराइट हार्मोन के बेहतर बैलेंस के लिए या बेहतर प्रोडक्‍शन के लिए आयोडीन की काफी जरूरत होती है. अगर आप वेजिटेरियन या वेगन हैं तो शरीर में आयोडीन इंटेक कम हो सकता है. ऐसे में आपको अपनी डाइट का खास ख्‍याल रखना पड़ सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप थायराइड की समस्‍या को दूर रखने के लिए डाइट में किन चीजों को शामिल जरूर करें।

थायराइड कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
दही
एनएचए के मुताबिक, डेयरी प्रोडक्‍ट खासतौर पर दही काफी मात्रा में आयोडीन की कमी को दूर कर सकता है. अगर आप एक कप दही खाएं तो यह 85एमसीजी आयो‍डीन की कमी को पूरा कर सकता है. जो 50 प्रतिशत डेली इंटेक है।

अंडा
अगर आप रोज एक बड़ा अंडा खाएं तो यह डेली आयोडीन इंटेक का 16 प्रतिशत कमी दूर कर सकता है. इस तरह अंडा थायराइट की परेशानी को दूर करने के लिए सुपर फूड कहा जा सकता है।

बेरीज
थायराइट को बैलेंस रखने के लिए आयो‍डीन के साथ साथ सेलेनियम, विटामिन डी की भी जरूरत पड़ती है. इसके अलावा एंटीऑक्‍सीडेंट भी काफी जरूरी होता है जो तरह तरह के बेरीज में पाया जाता है।

गोभी और ब्रोकली
शोधों में पाया गया है कि गोभी फैमिली की सब्जियां, जैसे ब्रोकली, गोभी, कैबेज, चाइनीज पत्‍तागोभी आदि थायराइड बैलेंस के लिए काफी फायदेमंद हैं।

मीट, चिकन, फिश
अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो आप मीट, चिकन, फिश सीफूड आदि को डाइट में शामिल कर थायराइड की समस्‍या को दूर कर सकते हैं. इनमें मौजूद न्‍यूट्रिशन मसलन, जिंक, ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि आपको हेल्‍दी रखने में मदद करते हैं।

Share:

  • Life Style: घूमने-फिरने से होते हैं कई फायदे, कैसे जानिए

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्‍ली। नई जगहों पर ट्रैवलिंग Travelling करने और उस खूबसूरत दुनिया को एक्सप्लोर करने के कई फ़ायदे हैं. जो लोग ट्रैवल करने से बचते हैं, उन लोगों को ट्रैवलिंग (Travelling) या घूमने के फायदे जरूर जानने चाहिए घूमना एक काफी अच्छा अनुभव होता है जिसका एक्सपीरियंस हर किसी को करना चाहिए. आजकल, ज़्यादातर लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved