
इंदौर। जिलाबदर (banished from district) होने के बाद एक बदमाश (Rogue) के घर थाने के टीआई (TI) पुलिस की जीप लेकर खुद पहुंचे और उसको बाहर बुलाकर लाउड स्पीकर से उसके जिलाबदर होने की मुनादी की।
अब तक 50 से अधिक बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। कल परदेशीपुरा थाने के बदमाश आकाश उर्फ अक्कू पिता मुकेश अकोदिया निवासी लाल गली को उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने जिलाबदर घोषित किया है। उसे इंदौर और आसपास के जिलों से 6 माह तक दूर रहने के आदेश पारित किए हैं। इसके बाद खुद परदेशीपुरा थाने के टीआई आरडी कानवा पुलिस की जीप लेकर उसके घर पहुंचे और उसको बाहर बुलाया। फिर उन्होंने खुद ही लाउड स्पीकर पर उसके जिलाबदर होने की मुनादी की। लोगों से कहा गया कि अक्कू को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। यदि यह इस अवधि में क्षेत्र में दिखाई दे या कोई अपराध करता है तो तुरंत परदेशीपुरा पुलिस को सूचना दें। इस दौरान यहां लोगों का मजमा लग गया था। बदमाश खुद भी अपने जिलाबदर होने का आदेश सुन रहा था। देखने में आ रहा है कि पिछले कुछ समय से कई जिलाबदर बदमाश शहर में ही घूमते हैं और इस दौरान कई बार अपराध भी करते हैं।