
इंदौर (Indore)। भाजपा की टिकट घोषित होते से ही दावेदारों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन पर जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही मधु वर्मा को उनके समर्थकों ने घर पर ही घेर लिया और लगातार स्वागत करते रहें। इंदौर निवासी राजकुमार मेव को भी महेश्वर से टिकट दिया गया है। वे महेश्वर में ही एक धार्मिक आयोजन में मौजूद है, जहां जश्न मनाया जा रहा है।
25 हजार वोट से जितने का दावा
सोनकर ने सोनकच्छ विधानसभा सीट को 25000 वोट से जीतने का दावा किया है। उन्होंने भाजपा कार्यालय पर मीडिया से चर्चा में कहा कि सभी को साथ लेकर भी चुनाव लड़ेंगे। स्थानीय दावेदारों के विरोध की बात पर उन्होंने कहा कि संगठन में कोई विरोध नहीं होता है। सभी कमल के फूल के लिए चुनाव लड़ते हैं।
ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे–वर्मा
राऊ से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा ने टिकट मिलने पर कहा कि पिछली बार कांग्रेस झूठ बोलकर जीत गई थी, लेकिन इस बार वह नहीं जीतेगी और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। राऊ विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि पहले साढ़े आठ हजार से यह सीट हारे थे, उसके बाद मेरे समय यह सीट साढ़े पांच हजार के अंतर पर सिमट गई थी। अब यहां अंतर भाजपा की जीत में बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे और इस बार राऊ के कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved