सिवनी। जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले थुयेपानी बीट में शुक्रवार को एक वयस्क बाघ का शव पेंच प्रबंधन को मिला है जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया है।
बताया गया कि परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तत्काल क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक को सूचना दूरभाष पर दी गई जिस पर सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर स्निफर डाग द्वारा मृत बाघ एवं उसके आसपास के घटनास्थल की जांच करायी गयी। बाद में अधिकारियों की उपस्थिति में वन्य प्राणी चिकित्सक के द्वारा शव परीक्षण किया गया।
क्षेत्र संचालक ने बताया कि मृत बाघ के शरीर सहित समस्त अंग (नाखून, केनाईन दांत आदि) पूर्ण रूप से सुरक्षित पाये गये। शव परीक्षण के दौरान आवश्यक अवयवों को जांच के लिए सेम्पल के रूप मे सुरक्षित कर मृत बाघ को पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved