
इंदौर (Indore)। महू वन क्षेत्र (Mhow Forest Area) में बालाजी मंदिर के पास नदी पुल के नीचे से लेकर बडगोंदा नर्सरी की तरफ बाघ के पंजो के निशान पाए गए है। महू फॉरेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि बाघ के मूवमेंट कन्फर्म होते ही वन विभाग की टीम नेबाघ की तलाशी के लिए पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
महू रेंजर की टीम ने बाघ की मौजूदगी वाले सम्भावित क्षेत्रो 5 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। जिससे बाघ के चहलकदमी पर नज़र रखी जा सके। पंजो के निशान से बड़गोंदा नर्सरी इलाके में बाघ की मौजूदगी प्रमाणित होते ही आस -पास के गाँव के लोगों को सावधान करने के लिए वन विभाग ने गश्त शुरू कर दी है। गौर तलब है कि पिछले महीने ,महू के जंगलों में बाघ मेलेंडी गांव के किसान काशिकार कर चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved