
डेस्क। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का ट्रेलर (Trailer) आज रिलीज (Released) हो गया है। इस ट्रेलर में अंधाधुंध खूनखराबा (Bloodshed) और वॉयलेंस (Violence) देखने को मिल रहा है। ‘लव स्टोरी तो बहुत सुनी थीं, देखी थीं। लेकिन ऐसी एक्शन पैक्ड लव स्टोरी जिंदगी में पहली बार देखी है।’ ट्रेलर की शुरुआत इस वॉइस ओवर से होती है। इसके बाद एंट्री होती है संजय दत्त की जो खून से लथपथ सफेद रंग के कोट-पैंट में नजर आते हैं।
3 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर में कुछ एक फिल्मी डायलॉग्स के साथ जबरदस्त एक्शन और खूनखराबा देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि इस ट्रेलर पर उम्र की पाबंदियां लगी हैं और इसे यहां दिखाया भी नहीं जा सकता। ट्रेलर में सुनने को मिलता है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी हेलोसिनेशन यानी मतिभ्रम से ग्रसित है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा ट्रेलर में फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आई है। इसमें सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, हरनाज कौर संधू और सौरभ सचदेवा जैसे सितारे भी नजर आते हैं। ट्रेलर में कुछ एक सीन में टाइगर श्रॉफ नेवी ऑफिसर के किरदार में भी दिखे हैं। ‘बागी 4’ में संजय दत्त एक खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अंधाधुंध खूनखराबा कर रहा है। ट्रेलर में दिखता है कि फिल्म का हर किरदार एक्शन कर रहा है। सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं। ए हर्षा द्वारा निर्देशित और साजिड नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘बागी 4’ आगामी शुक्रवार यानी 5 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved