मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म हीरोपंती से की थी। शुरुआती दौर में बागी, बागी 2 और वॉर जैसी फिल्मों ने उन्हें एक्शन स्टार के रूप में पहचान दिलाई। लेकिन पिछले कुछ साल टाइगर के लिए अच्छे नहीं रहे। गणपत और बड़े मियां छोटे मियां जैसी बड़ी फिल्मों से उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से टाइगर की एक्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि एक यूट्यूबर ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने की सलाह देते हुए वीडियो बनाया है। हालांकि, यूट्यूबर को टाइगर की मां आयेशा श्रॉफ ने जवाब दिया है।
आयेशा श्रॉफ का ये जवाब वीडियो के साथ तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने आयेशा का समर्थन किया। यूजर्स ने टाइगर को शानदार डांस और मेहनती एक्टर बताया। इसी वीडियो में अभिषेक बच्चन का भी नाम लिया गया, जिसे लेकर कई फैंस नाराज हो गए। किसी ने लिखा, “अभिषेक की फिल्में देखो पहले।”
प्रोजेक्ट्स
बता दें, टाइगर श्रॉफ के करियर के लिए उनकी आने वाली फिल्म बागी 4 बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त के साथ जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 5 सितंबर को थिएटर में दस्तक देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved