img-fluid

Tiger vs Pathaan: टाइगर वर्सेस पठान की शुटिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी सलमान और शाहरुख की फिल्म

February 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। शाहरुख खान और सलमान खान की अपकमिंग फिल्म(upcoming film) ‘टाइगर वर्सेस पठान’ पर बड़ा अपडेट आया है। यूं तो अभी फिल्म के रिलीज (movie release)होने में काफी समय है। लेकिन, मेकर्स ने ‘पठान-2’ के साथ-साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ (‘Tiger vs Pathan’)की भी तैयारियां शुरू (preparations begin)कर दी हैं। मेकर्स का मानना है कि सलमान और शाहरुख की वजह से फैंस की फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा है इसलिए वे फिल्म की तैयारियां शुरू कर देना चाहते। चलिए आपको मेकर्स का प्लान बताते हैं।

तीन साल बाद रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख खान इस साल के अंत में ‘पठान-2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘पठान-2’ से ही ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की कहानी निकलेगी। इसलिए पहले ‘पठान-2’ रिलीज होगी और फिर साल 2026 में ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग शुरू होगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने ‘टाइगर वर्सेस पठान’ के लिए 100 दिन का शूट शेड्यूल तय किया है। यानी ये फिल्म साल 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये है मेकर्स का पूरा प्लान

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “टाइगर वर्सेस पठान एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए बहुत समय और बहुत सारी तैयारियां चाहिए। शाहरुख और सलमान जैसे बड़े कालाकर के साथ इतनी बड़ी एक्शन फिल्म को 100 दिन में बनाना आसान नहीं है। इसलिए शूट शुरू करने से पहले मेकर्स YfX टीम के साथ मिलकर ‘टाइगर वर्सेस पठान’ का प्री-विज़ुअलाइजेशन करेंगे। फिल्म के सीन्स को वीएफएक्स की मदद से बनाकर देखेंगे और फिर साल 2026 में सलमान-शाहरुख के साथ असली शूट शुरू करेंगे।” स्पष्ट कर दें, अभी तक मेकर्स की तरह से आधिकारिक तौर पर फिल्म से जुड़ा कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।

Share:

  • RSS से जुड़ी पत्रिका ने किसानों के आंदोलन को बताया राजनीति से प्रेरित, कहा- MSP कानून की मांग भी गलत

    Thu Feb 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब और हरियाणा बॉर्डर (Punjab and Haryana Border) पर किसान (Farmer) अपनी भिन्न मांगों को लेकर आंदोलन (farmers protest) कर रहे हैं। शंभू बार्डर (Shambhu Border) पुलिस छावनी में बदल चुकी है। बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। किसानों के काफिले में हजारों ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनें हैं। इस बीच राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved