img-fluid

Tigmanshu Dhulia का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, फिल्म मेकर ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

July 19, 2023

मुंबई: ‘हासिल’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia ) से जुड़ी खबर आ रही है. दरअस फिल्म मेकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (Instagram Account Hack) हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ने इसे लेकर एक्शन लिया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया के इंस्टा अकाउंट की हैकिंग तब सामने आई जब हैकर ने डायरेक्टर के दोस्तों और कान्टेक्ट में शामिल लोगों से फाइनेंशियल हेल्प के लिए मैसेज भेजना शुरू किया. एक दोस्त ने जब तिग्माशु को फोन कर इस बारे में पूछा तब जाकर अकाउंट हैक होने का पता चला.


तिग्मांशु अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत एक्टिव नहीं हैं उनका आखिरी अपडेट दिसंबर 2022 में एक इवेंट के बारे में था जिसमें उन्होंने जापानी फिल्म मेकर ओज़ा युसुजिरो का जश्न मनाया था. फिल्म मेकर के इंस्टाग्राम पर केवल 16 पोस्ट हैं, और उनके बीस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

वहीं प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो तिग्मांशु धूलिया ने अरशद वारसी और प्रतीक गांधी स्टारर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घमासान’ की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है. वह जल्द ही अपने ओटीटी शो ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के दूसरे सीजन पर काम शुरू करेंगे. इस शो में ऋचा चड्ढा के साथ प्रतीक गांधी भी लीड रोल में नजर आएंगे.

Share:

  • मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस को कोर्ट का निर्देश, 25 अगस्त को अगली सुनवाई

    Wed Jul 19 , 2023
    नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को लेकर अब अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी. उन्हें इस मामले में कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख तय की गई. ईडी मामले में सिसोदिया पर राऊज एवेन्यु कोर्ट 25 अगस्त को अगली सुनवाई करेगा. इस दौरान कोर्ट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved