पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) को गत सप्ताह एक बाघ एवं एक शावक की मौत के कारण काफी किरकिरी झेलनी पडी है और पार्क प्रबंधन पर तरह तरह सवालिया निशान भी लगे वहीं, लेकिन इसी बीच सोमवार को अच्छी खबर आई। बताया जा रहा है कि पी- 141 (P141) ने दो शावकों को जन्म देकर टाईगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में खुशहाली की खबर लेकर आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved