
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय चीन के दौरे पर हैं. वह यहां रविवार से शुरू हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं. यह चीन के तियानजिन शहर में हो रहा है. पीएम मोदी सात साल बाद चीन की यात्रा पर गए हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है इससे दोनों देशों के रिश्ते में सुधार आएगा. उधर पीएम मोदी चीन के लिए रवाना हुए, तो इधर टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने अपने गुड़गांव ऑफिस के लिए दो वैकेंसी निकाल ली.
पिछले कुछ दिनों से टिकटॉक के भारत में वापस आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच इन जॉब ओपेनिंग्स ने इसे फिर से हवा दे दी. हालांकि, पिछले दिनों टिकटॉक के भारत में वापस आने की चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए भारतीय अधिकारियों ने बताया था कि यह ऐप हाल फिलहाल में तो वापस आने वाला नहीं है.
बाइटडांस ने पुष्टि की है कि भारत में अभी भी ऐप पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में लिंक्डइन (LinkedIn) जैसे प्रोफेश्नल नेटवर्किंग साइट पर इस जॉब ओपेनिंग को देखने के बाद लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि शायद सरकार प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही है. बता दें कि साल 2020 में भारत और चीन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच टिकटॉक पर बैन लगाया गया था.
लिंक्डइन में बाइटडांस ने अपने गुड़गांव ऑफिस के लिए दो वैकेंसी निकाली है- एक कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator), जिसे बंगाली आती हो और एक वेलबीइंग पार्टनरशिप और ऑपरेशंस लीड (Wellbeing Partnership and Operations Lead). 29 अगस्त, 2025 को निकाली गई इस वैकेंसी के लिए तीन दिनों के भीतर 100 से ज्यादा लोग अप्लाई कर चुके हैं.
हालांकि, यहां यह ध्यान में रखने वाली बात है कि भले ही कंपनी की वेबसाइट भारत में फिर से खुलने लगी है, लेकिन Google Play Store और Apple App Store दोनों पर ये अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी स्पष्टीकरण देते हुए कह दिया है कि भारत में TikTok के आने की खबरें गलत हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved