img-fluid

10 अक्टूबर तक वीडियो कान्फ्रेंस से ही होगी अदालतों में सुनवाई

October 05, 2020


इंदौर। जिला कोर्ट में भी एक पॉजिटिव मरीज की जानकारी सामने आई। वहीं पहले भी हाईकोर्ट व जिला कोर्ट के कर्मचारी-अभिभाषक चपेट में आए। वकीलों द्वारा हालांकि लगातार नियमित सुनवाई की मांग की जा रही है, लेकिन फिलहाल हाईकोर्ट और जिला अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ही 10 अक्टूबर तक सुनवाई होगी।

हालांकि अभी वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ही आवश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई हो रही है, जिसमें जमानत, कब्जे, स्टे, सुपुर्दनामे या अन्य मामले शामिल रहते हैं। पहले 1 अक्टूबर तक हाईकोर्ट में और 3 अक्टूबर तक जिला अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंस के निर्णय लिए थे, लेकिन उसे अब 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है, क्योंकि सभी जगह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों जबलपुर हाईकोर्ट में कुछ दिन कामकाज भी बंद रखना पड़ा था। इधर अभिभाषक लगातार नियमित सुनवाई की मांग भी करते रहे हैं, क्योंकि कई छोटे और जूनियर अभिभाषकों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है, क्योंकि पिछले 6 महीने से ही अदालती कामकाज लगभग ठप-सा पड़ा है। दूसरी तरफ कई पीडि़तों को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है और उनका इंतजार भी और बढ़ गया है। अभी सिर्फ अत्यावश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई हो पा रही है।

Share:

  • भाजपा में 3 तो कांग्रेस में 4 सीटों पर फंसा पेंच

    Mon Oct 5 , 2020
    मध्यप्रदेश उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर दोनों दलों में माथापच्ची दिल्ली से लौटे शिवराज सिंधिया समर्थक 25 नाम फाइनल आज या कल में प्रत्याशियों का ऐलान जोरा, ब्यावरा, आगर-मालवा में भाजपा परेशान कांग्रेस में घमासान-मुरैना, मेहगांव बड़ा मलहरा और ब्यावरा सीट पर भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव जहां सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved