![]()
इंदौर। सूरत की तर्ज पर इंदौर में भी एक तरफ जीत का सपना देख रहे भाजपाइयों का सपना साकार होते नजर नहीं आ रहा । हालांकि कई निर्दलीयों के आवेदन वापस दिलवाने में भाजपा सफल साबित हुई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस समय 5 से अधिक प्रत्याशी और लगभग10 के प्रस्तावक नाम वापसी के लिए मौजूद है। सहायक रिटर्निग अधिकारी ने समय समाप्ति की घोषणा कर दरवाजे बंद करवा दिए हैं। इस समय रिटर्निंग अधिकारी के कमरे में 10 से 15 लोग मौजूद हैं, थोड़ी देर में स्थिति साफ होगी कि कौन-कौन नाम वापस लेने वालों की सूची में शामिल हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved