img-fluid

bigg boss 16 : Tina Dutta की वापसी से बिग बॉस के घर में मची खलबली

December 12, 2022

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (bigg boss 16) इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को सलमान खान (Salman khan) होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों के बीच इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। हर दिन शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में इस शो से कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Dutta) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। टीना दत्ता के एलीमिनेशन से हर कोई हैरान रह गया था, ना तो कंटेस्टेंट्स और ना ही दर्शकों को इस बात पर भरोसा हुआ था कि टीना को बिग बॉस हाउस से बेघर कर दिया गया है। टीना के इविक्शन का सबसे बड़ा झटका शालीन भनोट को लगा था। यहां तक कि शालीन प्रिंयका से अपने दिल की बात करते हुए रो पड़े थे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ टीना के घर से बाहर जाते ही शालीन भनोट ने अपना असली चेहरा दिखा दिया।



दरअसल शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें जिसमें टीना दत्ता के जाने के बाद शालीन भनोट एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते का मजाक उड़ा रहे हैं। वीडियो में शालीन श्रीजिता डे से कह रहे हैं, “तुम्हें लगता है कि मैं रोऊंगा, मुझे चिंता केवल मेरे खाने की है। आपको क्या लग रहा है, ऐसे मुझे टीना कुछ खास पसंद नहीं थी। बाहर जाकर मैंने बात भी नहीं करनी उससे।” शालीन भनोट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर का असली चेहरा दर्शकों के सामने आ गया है।

 

प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि- ‘बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि दोस्ती की परीक्षा देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है और इसी के साथ टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती हैं। बिग बॉस शालीन के सामने शर्त रखते हैं कि अगर वह टीना दत्ता को शो में वापस देखना चाहते हैं तो उन्हें बजर दबाकर प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे। बिग बॉस की बात शालीन मान लेते हैं और बजर दबा देते हैं, जिससे टीना दत्ता की बिग बॉस हाउस में दोबारा एंट्री हो जाती है, लेकिन घर में एंट्री लेते ही टीना शालीन पर बरस पड़ती हैं।’

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon Dec 12 , 2022
    12 दिसंबर 2022 1. प्रथम कटे, तो मन बनू, अन्त कटे मूल्य। मध्ये कटे सुकर्म हो ऐसा जीत लू सबका दिल? उत्तर….. दामन 2. तीन अक्षर का नाम मेरा, ग्रीष्म ऋतु में मेरा काम? प्रथम हटा दो सफर करूं, अंत हटा दो ‘डफऱ’ बनूं। उत्तर. …. सुराही (राही यात्री को कहते है और सुरा पीकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved