img-fluid

टीनू आनंद ने माना कि गांजे से बढ़ती है क्रिएटिविटी

September 20, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम कर चुके एक्टर और डायरेक्टर टीनू आनंद (Tinu Anand) ने हाल में गांजे को लेकर बात की। उनसे पूछा गया कि आर्टिस्ट कहते हैं कि गांजा पीने के बाद काम करने से उनकी क्रिएटिविटी बढ़ जाती है। टीनू ने कहा कि ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि इंसान का फोकस एक जगह पर बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि वो एक अलग किस्म का फोकस होता है।

गांजे से बढ़ती है क्रिएटिविटी

खास बातचीत में टीनू आनंद ने माना की गांजा लेने के बाद आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी बढ़ती है। उन्होंने कहा, “क्योंकि सारे सेंसेज एक जगह जमा होकर फोकस करते हैं। जब ये होता है तो फोकस से आप जो क्रिएट करते हैं, वो भी एक अलग किस्म का फोकस हो जाता है। वो सच है।”



टीनू ने फिल्म का दिया उदाहरण

टीनू ने कहा, “एक फिल्म बनी थी ईजी राइडर। डायरेक्टर, कैमरामैन, दोनों एक्टर…सब ऐसिड ट्रिप पर पूरी पिक्चर बनी। आप पिक्चर का रिजल्ट देखिए, पागल कर देती है पिक्चर।” इसके बाद टीनू से पूछा गया कि बॉलीवुड में ये नहीं होता ना? उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कोई-कोई लोगों ने किया है, कोई-कोई लोगों ने नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि काम के वक्त कोई नहीं करता। प्राइवेट स्पेस में लोगों ने किया है।

टीनू ने कहा, “ये बुरी चीज है। साथ में अच्छी भी चीज है। अच्छी चीज ये है कि आपको मौका मिल जाता है कि आप फोकस करेंगे और आप जो क्रिएट करेंगे वो शायद एक मास्टरपीस हो।”

Share:

  • 400 से ज्यादा पार्टियों के खिलाफ चुनाव आयोग की कार्रवाई, बिहार के 14 दल शामिल

    Sat Sep 20 , 2025
    नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उन राजनीतिक दलों (Political Parties) पर सख्ती दिखाई है जो वर्षों से एक्टिव नहीं हैं. पिछले छह सालों से चुनाव न लड़ने और नियमों का पालन न करने वाले 474 गैर-मान्यता प्राप्त (Removed Unrecognized) राजनीतिक दलों को आयोग ने सूची से बाहर कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved