img-fluid

तिरंगा यात्रा से मध्य क्षेत्र के ट्रैफिक का कचूमर निकला

August 14, 2025

प्रकाश टॉकीज रोड की सड़क पर लगी दुकानों को भी नहीं हटवाया, कई घंटे तक नागरिक छोटी-छोटी गलियों में फंसे रहे

इन्दौर। शहर (Indore) के मध्य क्षेत्र (central region) में कल आयोजित की गई तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के लिए मुख्य मार्ग को बंद कर दिए जाने के कारण ट्रैफिक का कचूमर निकल गया। छोटी-छोटी गलियों में वाहन चालक कई घंटे तक फंसे रहे। प्रकाश टॉकीज वाले रोड पर निगम और पुलिस द्वारा सड़क पर लगी दुकानों को नहीं हटाए जाने के कारण इस मार्ग पर स्थिति ज्यादा खराब हो गई।



तिरंगा यात्रा के कारण राजबाडा से लेकर गांधी हाल तक के मार्ग को बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के आगमन के पहले से ही पुलिस द्वारा रास्ते को बंद कर वाहनों को दूसरे रास्ते से जाने के लिए विवश कर दिया गया। यहीं से यातायात व्यवस्था बिगड़ना शुरू हो गई। तिरंगा यात्रा तो राजबाड़ा से शाम करीब 5.30 बजे शुरू हुई। यह समय यातायात के लिहाज से ज्यादा दबाव वाला समय होता है। इस समय पर मुख्य मार्ग को बंद कर दिए जाने के कारण वाहन चालक गाड़ियां लेकर छोटी-छोटी गलियों से दूसरे रास्ते की तरफ जाने लगे। इसके परिणामस्वरूप सारी गलियां गाड़ियों से पैक हो गईं।
वैकल्पिक मार्ग के रूप में सुभाष मार्ग और जवाहर मार्ग पर भी जोरदार जाम लग गया। संजय सेतु क्षेत्र से गांधी हाल की तरफ जाने वाले वाहन प्रकाश टॉकीज रोड पर चले गए। इस रोड पर नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा पहले से सड़क पर लगी हुइंर् दुकानों को भी नहीं हटाया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि यह रोड भी बुरी तरह से जाम हो गई। एक तरफ जहां तिरंगा यात्रा के मार्ग पर देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे, वहीं दूसरी तरफ आसपास के मार्ग पर यातायात जाम के नजारे दिख रहे थे। इस स्थिति में इन मार्गों पर यातायात को सुचारू करने के लिए कोई नहीं था। पूरा पुलिस बल तो तिरंगा यात्रा के मार्ग पर लगा हुआ था।

Share:

  • इंटरनेट पर सर्च कर यू-ट्यूब से नशीले ड्रग्स बनाना और लेना सीखकर मौत को गले लगा रहे युवा

    Thu Aug 14 , 2025
    एमवाय के पोस्टमार्टम विभाग ने किया सनसनीखेज खुलासा इंदौर, प्रदीप मिश्रा एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग और एम वॉय हॉस्पिटल (M Y Hospital) के पोस्टमार्टम विभाग (Post-mortem Department) ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है कि जो युवा हर दिन नशे के लिए ब्राउन शुगर या अन्य महंगे ड्रग्स नहीं खरीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved