img-fluid

हमले का शिकार हुए TMC नेता की अस्पताल में मौत

July 27, 2025

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए एक क्रूर हमले में घायल हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के रेजिनगर इलाके के एक प्रभावशाली टीएमसी नेता पतित पॉल को 21 जुलाई की रात उनके घर के पास एक गिरोह ने गोली मार दी और इसके बाद उन पर धारदार हथियार से प्रहार किया।


अधिकारी ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। उनके भाई पारितोष ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ है और दावा किया कि प्राथमिकी पतित के मृत्युपूर्व बयान के आधार पर दर्ज की गई है।

प्राथमिकी में सात लोगों के नाम हैं, सभी कथित तौर पर भाजपा से जुड़े हैं, जिन्होंने कथित तौर पर पॉल को इलाके में हुए एक पूर्व हत्या के मामले में गवाही देने पर धमकी दी थी। पारितोष ने कहा, ‘रेजीनगर में पहले हुए हत्याकांड के फरार आरोपियों के करीबी लोग अब भी हमें प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए धमका रहे हैं।’ पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है।

कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि यह हत्या तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का मामला है और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि राज्य में टीएमसी समर्थक और स्थानीय स्तर के नेता सुरक्षित नहीं हैं।

Share:

  • एयरपोर्ट से छोटा बांगड़दा की सडक़ होगी बंद, सितम्बर तक वाहन चालकों की फजीहत

    Sun Jul 27 , 2025
    सडक़ निर्माण के चलते निगम ने किया यातायात डायवर्शन चार अन्य वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा एयरपोर्ट (airport) से छोटा बांगड़दा (Chhota Bangarda) तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम शुरू किया जाना है। इसके लिए कल से सितम्बर तक इस सडक़ से वाहन चालक नहीं गुजर सकेंगे। निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved