img-fluid

TMC बदलेगी अपना नाम और संविधान जल्द ही ममता बनर्जी ले सकती है बड़ा फैसला

November 30, 2021

नई दिल्‍ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अंदर इस समय पार्टी का नाम बदलने की चर्चा चल रही है. पार्टी का क्या नाम होगा, और इसकी घोषणा कब होगी इस पर अंतिम फैसला ममता बनर्जी को लेना है. फिलहाल पार्टी का नाम बदलने की चर्चा अंदरखाने बड़ी तेजी से चल रही है.

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के नाम बदलने पर पार्टी के अंदर चर्चा है, अभी ये मसला चर्चा के स्तर पर ही है. हालांकि अभी इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. पार्टी के नाम के साथ ही पार्टी का संविधान भी बदलने की बात हो रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोई भी अंतिम फैसला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) करेंगी.

टीएमसी का नाम औऱ संविधान बदलने के कई कारण हैं. कहा जा रहा है कि टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर उतरना चाहती है. इसलिए पार्टी का नाम ऐसा होना चाहिये, जिसमें राष्ट्रीय स्वरूप झलकता हो. इसके साथ ही पार्टी का संविधान बदलने का कारण दूसरे राज्यों के लोगों को वर्किंग कमेटी के माध्यम से शामिल करना है. अभी टीएमसी वर्किंग कमेटी में सिर्फ बंगाल के नेता ही शामिल हैं. ऐसे में दूसरे राज्यों में विस्तार की कोशिश में जुटी टीएमसी की नज़र दूसरे राज्यों पर भी है.


अभी तक टीएमसी ने बंगाल के अलावा त्रिपुरा, मेघालय और गोवा में मजबूती से अपने पार्टी का विस्तार करने में लगी है. दरअसल टीएमसी के राष्ट्रीय विस्तार के लिए टीएमसी पार्टी का नाम बदलने पर चर्चा है और पार्टी संविधान में बदलाव भी इसी उद्देश्य से किया जाएगा. चुनाव आयोग के पूर्व अधिकारी के मुताबिक कोई भी पार्टी अपना नाम बदल सकती है, लेकिन चुनाव आयोग की मंजूरी नए नाम के लिए लेनी पड़ती है.

चुनाव आयोग के मापदंडों के मुताबिक टीएमसी को अभी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है, लेकिन टीएमसी का मूल आधार पश्चिम बंगाल ही रहा है. अब पार्टी देश में अपना विस्तार करना चाहती है इसलिए पार्टी संविधान में बदलाव करेगी और पार्टी के नाम बदलने पर भी विचार कर रही है. इस बदलाव का मकसद राष्ट्रीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस को न सिर्फ बंगाल की पार्टी के तौर पर बल्कि पूरे देशव्यापी पार्टी के तौर पर देखा जाना है.

Share:

  • सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा: भारत अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रहा?

    Tue Nov 30 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कोविड-19 (Covid-19) के एक नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मद्देनजर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (International flights) पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया (Requested to ban) है, क्योंकि उनमें से ज्यादातर उड़ानें राजधानी में उतरती हैं। केजरीवाल ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved