मुंबई। टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसिवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि शो के सेट पर अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और निर्माता असित मोदी के बीच बहस हुई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने गुस्से में असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया था।
इससे पहले भी दिलीज जोशी और असित मोदी की लड़ाई की खबरें आई थीं। तब दिलीप जोशी ने इन्हें अफवाह बताया था। उन्होंने टाइम्स नाउ को दिए बयान में कहा था, “मैं बस इन सभी अफवाहों पर सफाई देना चाहता हूं। मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में कुछ ऐसी खबरें आई हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे बहुत दुख होता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो मेरे और मेरे लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं, तो इससे न सिर्फ हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी ठेस पहुंचती है।”

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved