img-fluid

TMKOC: जेनिफर मिस्त्री का दावा, दिलीप जोशी ने पकड़ लिया था असित मोदी का कॉलर

August 14, 2025

मुंबई। टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसिवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि शो के सेट पर अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और निर्माता असित मोदी के बीच बहस हुई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने गुस्से में असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया था।



जेनिफर ने दिए इंटरव्यू में इस बात का दावा किया है कि दिलीज जोशी और असित मोदी के बीच सेट पर जोरदार झड़प हो गई थी। उन्होंने कहा, “हांगकांग में बहुत गंदी लड़ी हुई थी। पब्लिक के बीच में चिल्ला रहे थे। दिलीप जी ने असित जी के कॉलर पकड़ लिया थी। बहुत गर्मागरती हो गई थी। एक टाइम तो एक्सट्रीम हो गया था। मतलब सब परेशान हो गए थे के भाई तुम प्रोड्यूसर हो, तुम बार-बार क्या करते हो? दिलीप जी और असित जी की किसी चीज पर बहस हो गई थी।”

इससे पहले भी दिलीज जोशी और असित मोदी की लड़ाई की खबरें आई थीं। तब दिलीप जोशी ने इन्हें अफवाह बताया था। उन्होंने टाइम्स नाउ को दिए बयान में कहा था, “मैं बस इन सभी अफवाहों पर सफाई देना चाहता हूं। मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में कुछ ऐसी खबरें आई हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे बहुत दुख होता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो मेरे और मेरे लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं, तो इससे न सिर्फ हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी ठेस पहुंचती है।”

Share:

  • कांग्रेस नेता ने मांगी रंगदारी, ज्वेलर ने जिला अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

    Thu Aug 14 , 2025
    मुरादाबाद: मुरादाबाद जिले (Moradabad District) के कोतवाली इलाके के प्रमुख सर्राफा व्यापारी (Bullion Traders) आकाश ने कांग्रेस (COngress) के जिला अध्यक्ष विनोद गुम्बर पर रंगदारी मांगने (Extortion) और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वीके ज्वेलर्स की ओर से जारी एक ऑडियो क्लिप में इन आरोपों का जिक्र किया गया है, जिसके बाद राजनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved