img-fluid

TMKOC: 17 साल बाद जेठालाल और बबीता जी के शो छोड़ने की खबर !

June 29, 2025

मुंबई। तारक मेहता (TMKOC) में मेन लीड के शो से बाहर होने की इस खबर ने फैंस को न सिर्फ बड़ा झटका दिया, बल्कि सभी को निराश कर दिया था। इन खबरों पर तारक मेहता में गोगी (Gogi) का किरदार निभाने वाले समय शाह ने चुप्पी तोड़ी है।


तारक मेहता का उल्टा चश्मा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडी शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। ये शो बीते 17 सालों से टीवी पर अपनी धाक जमाए हुए है। वहीं, टीआरपी की रेस में भी ये शो हमेशा ही टॉप पर रहा है।

इन दो कलाकारों के शो से बाहर हाने की खबर
बीते दिनों तारक मेहता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी कि शो से जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का किरदार निभाने वाले कलाकार शो को छोड़ रहे हैं।

जेठालाल और बबीता जी
मेन लीड जेठालाल और बबीता जी के शो से बाहर होने की इस खबर ने फैंस को न सिर्फ बड़ा झटका दिया, बल्कि सभी को निराश कर दिया था। इन खबरों पर तारक मेहता में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह ने चुप्पी तोड़ी है।

समय शाह
समय शाह ने हाल ही में टेलीचक्कर को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने तारक मेहता सिटकॉम से ‘जेठालाल’ और ‘बबीता’ के बाहर निकलने की खबर पर रिएक्ट किया है।

मुझे नहीं लगता कि वे जा रहे हैं…
समय ने बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वे जा रहे हैं… ये सब अफवाहें हैं।’ इस बयान से तो क्लियर है कि गोगी भी पूरी तरह से इस बात को लेकर कंफर्म नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता की तरफ से भी शो छोड़ने को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

भूतनी’ ट्रैक
दरअसल, इस वक्त तारक मेहता में ‘भूतनी’ ट्रैक चल रहा है। ऐसे में ‘तारक मेहता’ के बॉस उन्हें और उनकी पत्नी ‘अंजलि’ को अपने बंगले ‘हॉलिडे होम’ में एक खूबसूरत छुट्टी का ऑफर देते हैं।

गोकुलधाम सोसायटी
हालांकि, ‘तारक’ अपने बॉस को गोकुलधाम सोसायटी के लोगों को भी ‘हॉलिडे होम’ में ले जाने के लिए मना लेता है। इस भूतिया ट्रैक में नेटिजेंस ने ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ की अनुपस्थिति को नोटिस किया।

अय्यर भी ट्रैक से गायब
वहीं, दूसरी तरफ शो में ‘अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे भी इस ट्रैक से गायब हैं। हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Share:

  • हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली निकिता की लाश, 3 साल से गुरुग्राम में नौकरी कर रही थी, घरवालों ने...

    Sun Jun 29 , 2025
    गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक 22 साल के लड़की (Girl) ने अपने हॉस्टल (Hostel) के रूम में आत्महत्या कर ली. लड़की एक प्राइवेट कंपनी (Private Company) में काम करती थी. हालांकि उसने ये कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved