img-fluid

TMKOC: सुंदरलाल ने जेठालाल से किया वादा पूरा, गोकुलधाम पहुंची दयाबेन

December 03, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। तारक मेहता (Tarak Mehta)का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो (comedy show)हमेशा ही दर्शकों की पहली पसंद (Like)बना हुआ है। टीआरपी में भी ये शो टॉप (show top)पर अपनी जगह बनाए रहता है। साल 2008 से शुरू हुए इस शो 15 साल हो चुके हैं। फाइनली आज वो दिन आ ही गया है, जिसका दर्शक बीते कई सालों से बेसब्री से इंतजार था। कई सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आपकी प्यारी दयाबेन गोकुलधाम सोसाइटी में वापस आ चुकी हैं। सुंदरलाल ने जेठालाल से किया वादा पूरा कर दिया है और दयाबेन को लेकर आ गए। दयाबेन के आने से पूरा गोकुलधाम और जेठालाल खुशी से झूम रहे हैं।


दयाबेन के स्वागत में जुटा पूरा गोकुलधाम
पूरा गोकुलधाम दयाबेन के आने की खुशी में झूम रहा है। हर कोई दयाबेन की स्वागत में जुटा है। पूरे गोकुलधाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। खुद जेठालाल दया के आने की खुशी में फूले नहीं समा रहा हैं। दरअसल, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दयाबेन की कार तो गोकुलधाम में आ गई है। उधर मां के आने की खुशी में टप्पू सेना ने पटाखों की लड़ी भी फोड़ दी है। ऐसे में जेठालाल जैसे ही कार का दरवाजा खोलते हैं और दया के नीचे उतरने का इंतजार करते हैं, लेकिन न ही दया कार से नीचे आती हैं और न ही सुंदर। ये देखकर जेठालाल और बाकी लोगों के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

क्या फिर होने वाला है कोई खेल?
बीते दिनों देखा गया था कि तारक मेहता यानी मेहता साहब को पहले ही दयाबेन के आने वाली बात पर शक था। उन्हें डर था कि बार भी वह शायद ही गोकुलधाम आएं। उन्होंने अंजली से कहा था कि इस बार भी अगर दयाबेन वापस नहीं आई तो जेठालाल को दिल टूट जाएगा। ऐसे में अब हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी दर्शकों को निराश होना पड़ेगा। अब इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे, लेकिन आने वाले एपिसोड में।

Share:

  • रणबीर कपूर की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग, जानें क्यों भड़के गीतकार स्वानंद किरकिरे

    Sun Dec 3 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ (Animal ), 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणविजय सिंह बलबीर (Ranvijay Singh Balbir) की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इस एक्शन ड्रामा (action drama) ने बॉक्स ऑफिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved