मुंबई। टीवी (TV) के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) इन दिनों फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले उनकी तबीयत इतनी खराब (Unwell) हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है और वे फिर से टीवी पर वापसी करना चाहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैली अफवाहों पर बात की.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अनप्रोफेशनल होने की बातें लिखी गईं, जिसने उनको बेहद दुख पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने शो को 13-14 साल दिए और पूरी मेहनत से काम किया. यहां तक कि जब वो गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे, तब भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई. ऐसे में उनके बारे में गलत बातें लिखना तकलीफदेह है. गुरुचरण ने आगे बताया कि ऐसी नेगेटिव खबरों से बाहर आने में स्पिरिचुअलिटी ने उनकी बहुत मदद की.
View this post on Instagram
अनप्रोफेशनल कहे जाने से हैं परेशान
उन्होंने जब खबर पढ़ी, तो सबसे पहले शो के क्रिएटिव हेड सोहेल से संपर्क किया और पूछा कि क्या उनके साथ ऐसा कुछ हुआ था. सोहेल ने इसे गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद गुरुचरण ने उनसे एक लाइव सेशन करने को कहा, जिसमें ये साफ किया जा सके कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. सोहेल इसके लिए तैयार हो गए और दोनों ने एक लाइव वीडियो के जरिए सच को सबके सामने रखा. गुरुचरण ने ये भी कहा कि उनके लिए काम ही पूजा है और किसी के बारे में झूठी बातें फैलाना गलत है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved