img-fluid

अनप्रोफेशनल कहे जाने पर छलका TMKOC के गुरुचरण सिंह का दर्द, बोले-‘लाचार हूं…’

February 06, 2025

मुंबई। टीवी (TV) के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) इन दिनों फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले उनकी तबीयत इतनी खराब (Unwell) हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है और वे फिर से टीवी पर वापसी करना चाहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैली अफवाहों पर बात की.



उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अनप्रोफेशनल होने की बातें लिखी गईं, जिसने उनको बेहद दुख पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने शो को 13-14 साल दिए और पूरी मेहनत से काम किया. यहां तक कि जब वो गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे, तब भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई. ऐसे में उनके बारे में गलत बातें लिखना तकलीफदेह है. गुरुचरण ने आगे बताया कि ऐसी नेगेटिव खबरों से बाहर आने में स्पिरिचुअलिटी ने उनकी बहुत मदद की.


अनप्रोफेशनल कहे जाने से हैं परेशान
उन्होंने जब खबर पढ़ी, तो सबसे पहले शो के क्रिएटिव हेड सोहेल से संपर्क किया और पूछा कि क्या उनके साथ ऐसा कुछ हुआ था. सोहेल ने इसे गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद गुरुचरण ने उनसे एक लाइव सेशन करने को कहा, जिसमें ये साफ किया जा सके कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. सोहेल इसके लिए तैयार हो गए और दोनों ने एक लाइव वीडियो के जरिए सच को सबके सामने रखा. गुरुचरण ने ये भी कहा कि उनके लिए काम ही पूजा है और किसी के बारे में झूठी बातें फैलाना गलत है.

Share:

  • लालू यादव ने नीतीश के गढ़ नालंदा में भरी हुंकार, बोले- तेजस्वी को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है

    Thu Feb 6 , 2025
    पटना । कृष्ण बल्लभ प्रसाद (Krishna Ballabh Prasad) की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है। अब समय आ गया है, कि हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved