img-fluid

भीड़ नियंत्रित करने के लिए खजराना मंदिर में आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए

August 28, 2022

इंदौर। गणेशोत्सव के दौरान खजराना गणेश मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हंै।

मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को खजराना रिंग रोड से होते हुए कालिका मंदिर जाना पड़ेगा, फिर वहां से घूमकर मंदिर में प्रवेश करना होगा। वहीं बाहर निकलने के लिए श्रद्धालुओं को गणेशपुरी होकर रिंग रोड तक आना पड़ेगा। मंदिर प्रशासन द्वारा दोनों एकांगी मार्ग में विद्युत साज-सज्जा के साथ रंग-बिरंगी झालर लगाई जा रही है।


मंदिर सहित पूरे परिसर में लगाई रंग-बिरंगी लाइट और झालर

गणेश उत्सव को लेकर मुख्य गणेश मंदिर, श्रीराम-जानकी मंदिर, शनि मंदिर, सांई मंदिर, भोलेनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर सहित पूरे परिसर में रंग-बिरंगी लाइट व झालर से सजावट की जा रही है। गणेश चतुर्थी के 1 दिन पूर्व भगवान गणेश का स्वर्ण आभूषणों से शृंगार किया जाएगा और पहले दिन सवा लाख मोदक से भगवान गणेश को भोग लगाया जाएगा।

Share:

  • ड्रग्स बेचने वाली एक दर्जन से अधिक महिलाएं क्राइम ब्रांच के रडार पर

    Sun Aug 28 , 2022
    इन्दौर। ड्रग्स (Drugs) के धंधे में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सामने आ रही हैं। शहर में एक दर्जन से अधिक महिलाएं इस गोरखधंधे में लगी हैं, जो अब क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं। चार को क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम पकड़ चुकी है। सभी राजस्थान के तस्करों से ड्रग्स मंगवाती हैं। शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved