
इन्दौर। पीपल्याहाना तालाब क्षेत्र में फ्लोटिंग आईलैंड बनाए जाएंगे, ताकि तालाब का पानी पूरी तरह साफ रह सके। यह पहला प्रयोग होने जा रहा है और इसमें स्थानीय स्टार्टअप की मदद से कार्य होगा। तालाब के अलग-अलग हिस्सों में तैरने वाले नावनुमा संसाधन पर अलग-अलग प्रजाति के पौधे रहेंगे, जो पानी को साफ रखेंगे।
पीपल्याहाना तालाब को संवारने के लिए निगम ने पहले तालाब का गहरीकरण कर वहां कई डंपर मिट्टी निकाली थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब स्थानीय स्टार्टअप में तालाब के अलग-अलग हिस्सों में आठ फ्लोटिंग आईलैंड बनाने की बात कही गई है और इसके लिए अधिकारियों की टीम संबंधितों के साथ वहां दौरा भी कर चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग फ्लोटिंग आईलैंड बनाकर उसमें विभिन्न प्रजाति के ऐसे पौधे लगाए जाएंगे, जो पानी को साफ रखने में मदद करते हैं। इसके साथ ही वहां तैरने वाली नावनुमा संसाधन पर भी पौधे रहेंगे। अब तक यह प्रयोग इन्दौर (Indore) में कहीं नहीं किया गया है और अगर यह सफल रहा तो इसे अन्य तालाबों के लिए भी अपनाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved