
महिदपुर। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया द्वारा पुरानी पेंशन बहाली और नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के लिए विगत कुछ समय से मध्यप्रदेश में मेहर, महेश्वर और जबलपुर में सफलतापूर्वक पेंशन महाकुंभ आयोजित किए जा चुके हैं। इसी क्रम में 8 जनवरी रविवार को सामाजिक न्याय परिसर उज्जैन में उज्जैन संभाग का पेंशन महाकुंभ आयोजित होगा। मोहम्मद सलीम नागौरी ने बताया कि इस महाकुंभ में शत-प्रतिशत पेंशनविहीन शिक्षकों की उपस्थिति के लिए उत्कृष्ट उमावि और कन्या उमावि महिदपुर और नगरीय क्षेत्र के शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक संकुल उत्कृष्ट उमावि महिदपुर में आयोजित की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved