
छपरा। बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में बंद कमरे (Closed Room) में अंगीठी जलाकर (Lighting Brazier) सोने (Sleeping) से एक ही परिवार के चार लोगों (Four Members) की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र की अंबिका कॉलोनी की है। भारत मिलाप चौक के पास शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि घर के सभी लोग रात में अंगीठी जला कर सो गए थे और देर रात दम घुटने से तीन बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। तीन लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मृतकों में तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों की पहचान अमित कुमार, अमीषा और अंजलि के रूप में हुई है, जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों के अनुसार, अत्यधिक ठंड के कारण परिवार के सभी सदस्य एक ही कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी गई थी। देर रात अंगीठी जलती रह गई, जिससे कमरे में गैस फैल गई इसी दौरान घटना घटी। सुबह जब एक सदस्य को छटपटाहट महसूस हुई तो उसने किसी तरह उठकर दरवाजा खोला और बाहर निकलने की कोशिश की। हल्की जान आने के बाद जब उसने अन्य लोगों को जगाने का प्रयास किया तो चार लोग नहीं उठ सके। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी राम पुकार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुबाष कुमार, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved