img-fluid

बंगाली को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने रखवाए डिवाइडर

August 30, 2025

इंदौर। यातायात दबाव वाले समय और खासकर शाम के समय हर दिन बंगाली चौराहे पर जाम की शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस ने यहां डिवाइडर रखवाए हैं। यातायात पुलिस का दावा है कि इसके बाद परेशानी कम होगी और बंगाली चौराहे को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।

बीते कई महीनों से इस क्षेत्र से हर दिन शिकायत आ रही था कि बंगाली चौराहे से कभी भी वाहन चालक एक बार में सिग्नल से नहीं निकल पाते। कई बार हालात ये बने कि यहां ऐसा जाम भी लगा, जिसे खुलवाने में यातायात पुलिस को एक से डेढ़ घंटा लग गया। अब कल एसीपी जोन 2 मनोज कुमार खत्री ने टीम के साथ यहां काम करते हुए सीमेंटेड डिवाइडर रखे हैं।


बंगाली चौराहे से कनाडिय़ा रोड की तरफ 200 मीटर आगे छोटा राजबाड़ा पर कट होने से ये परेशानी हो रही थी और आए दिन वाहन चालक परेशान हो रहे थे। इस कट के कारण कहीं से भी वाहन आ-जा रहे थे और उलझ रहे थे, जो जाम का कारण बन रहे थे। एसीपी खत्री के मुताबिक, पहले पांच दिन बेरिकेट्स लगाकर प्रयोग करके देखा, जो सफल रहा है। कल सीमेंटेड डिवाइडर लगा दिए हैं। अब वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी, जिन्हें बिचौली की तरफ जाना होगा, वह आगे से यूटर्न लेकर जा सकेंगे।

Share:

  • मराठा आरक्षण: मनोज जरांगे की सरकार को धमकी- अगले दो दिनों में पानी पीना बंद कर दूंगा

    Sat Aug 30 , 2025
    मुंबई। मुंबई (Mumbai) के आजाद मैदान (Azad Maidan) में मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Movement) के नेता मनोज जरांगे (Manoj Jarange) की भूख हड़ताल (Hunger Strike) शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है। जरांगे ने एलान किया है कि जब तक मराठा समुदाय की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved