
उज्जैन। आगामी 25 अप्रैल से पंचक्रोशी यात्रा शुरु होगी जो 29 अप्रैल तक चलेगी। कोरोना के कारण दो साल से यह यात्रा नहीं निकल पाई थी। इस बार भव्य स्तर पर यात्रा का आयोजन होगा और पंचक्रोशी प्रवेश द्वार से लेकर आखिरी पड़ाव तक श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएँ की जाएगी। कलेक्टर इसका जायजा लेने के लिए आज सुबह अमले के साथ निकले। दौरे की शुरुआत सुबह पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से हुई। उल्लेखनीय है कि पंचक्रोशी यात्रा हर साल परंपरागत रूप से आयोजित होती है। यह यात्रा पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से दर्शन करने के बाद हजारों यात्री यहाँ से बल लेकर यात्रा पर निकलते हैं। कोरोना के कारण पिछले दो साल से पंचक्रोशी यात्रा नहीं निकली थी लेकिन अब हालात सामान्य है और 25 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच यह यात्रा आयोजित होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved