img-fluid

बीमारियों से दूर रहने के लिए आज ही डाइट से हटाएं ये फूड्स

December 07, 2025

नई दिल्‍ली। इंसान के लिए एक हेल्‍दी और बैलेंस डाइट (balance diet) लेना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो आप अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कर सकती हैं। बता दें कि आपके जीवन विकल्पों और आदतों, जैसे हेल्‍दी डाइट खाना और शारीरिक रूप से एक्टिव रहने से समय से पहले हार्ट डिजीज (heart disease) और स्ट्रोक को 80% तक रोका जा सकता है। इससे कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) के लेवल में सुधार, ब्‍लड प्रेशर को कम, शरीर के वजन को प्रबंधित और ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य से जड़े जानकारों का कहना है कि संतुलित भोजन की आवश्यकता 1 साल की उम्र से ही शुरू हो जाती है और ठीक से खाना न खाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकता है। बच्चे के शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, मौसमी संक्रमणों से रक्षा करने, मस्तिष्क और शरीर के विकास और ऊर्जा स्तर को बनाए रखने के लिए एक अच्छा आहार महत्वपूर्ण है।

हेल्थ विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों के लिए भोजन को आवश्यक पोषक तत्वों के साथ रुचिकर बनाना चाहिए। मिक्स्ड वेजिटेबल परांठे या टिक्की, पनीर रोल, मिक्स्ड फ्रूट डेसर्ट बच्चों को ‘स्वस्थ’ बनाने के कुछ तरीके हैं। बच्चों की भोजन प्राथमिकताएं उनके जीवन में काफी पहले ही निर्धारित कर दी जाती हैं, इसलिए माता-पिता के लिए अपने बच्चों के लिए स्वस्थ खाद्य पदार्थों का स्वाद विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। जंक और तले हुए खाद्य पदार्थ बच्चों सहित सभी के लिए अन-हेल्दी हैं, लेकिन कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जो हमें अपने बच्चों को कभी नहीं देने चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ बिना पाश्चुरीकृत खाद्य पदार्थों या पेय में हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं, जो गंभीर दस्त और गंभीर संक्रामक बीमारी का कारण बन सकते हैं। यह आपके बच्चों के पेट के स्वास्थ्य को भी कमजोर करता है, जिससे आपके बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचता है।
ज्यादा नमक किडनी के लिए अच्छा नहीं होता है। डिब्बाबंद, प्रसंस्कृत और जमे हुए खाद्य पदार्थ, सॉसेज, चिप्स, क्रिस्प, अचार आदि कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें आपको अपने बच्चों को नियमित रूप से देने से बचना चाहिए।



हम अपने बच्चों को इन अत्यधिक हानिकारक खाद्य पदार्थों को देने से पहले दोनहीं सोचते हैं, जबकि इससे बाद में मोटापा और मधुमेह और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है. जिन खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में अतिरिक्त चीनी होती है, वे भी दांतों की सड़न का कारण बन सकते हैं. पैकेज्ड जूस, मफिन, बिस्कुट, केक, चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स ड्रिंक, अत्यधिक मीठा स्वाद वाला दूध, डिब्बाबंद जूस बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं।

सैचुरेटेड फैट और ट्रांस फैट आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अन हेल्दी होते हैं, क्योंकि वे मोटापे और इससे संबंधित बीमारियों का कारण बन सकते हैं। यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ा सकता है. ये ज्यादातर बेकरी प्रोडक्ट्स, जंक पैकेज्ड फूड्स और डीप-फ्राइड फूड्स में पाए जाते हैं, हालांकि, नट्स, एवोकैडो, सोया खाद्य पदार्थ, बीज हेल्दी वसा हैं और आपके बच्चों को मध्यम मात्रा में दिए जा सकते हैं।

कच्ची सब्जियां जैसे ब्रोकली, शिमला मिर्च, मटर, फूलगोभी, बीन्स, भिंडी आदि में उच्च स्तर के नाइट्रेट होते हैं और कच्चे रूप में छोटे बच्चों के लिए खतरे के रूप में भी काम करते हैं। अपने बच्चे को इन्हें अच्छी तरह से धोकर, अच्छी तरह से पकाकर ही देना देना चाहिए।

इन चीजों से हो सकती है एलर्जी
कुछ सामान्य खाद्य पदार्थ एलर्जी का कारण बनते हैं, जैसे दूध, झींगा, अंडे, मूंगफली, ट्री नट्स, सोयाबीन, मछली, मेवा. इसलिए, अगर आपको उस खाद्य पदार्थ को खाने के बाद पित्ती या चकत्ते जैसे कोई लक्षण दिखाई दें, तो कृपया बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share:

  • आप सही तरीके से क्‍यों नहीं पचा पा रहे हैं फैट, जानिए इसकी वजह?

    Sun Dec 7 , 2025
    नई दिल्ली। हम जो कुछ भी खाते हैं उसका हमारे स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में पौष्टिक भोजन (Nutritious food) का सेवन करना बेहद ही जरूरी है। वहीं हम जो खा रहे हैं वो अच्छे से पचे, बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है। अगर हम अनहेल्दी फैट (unhealthy fat) बहुत ज्यादा मात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved