img-fluid

खेलों को अनलॉक करने के लिए खेल संचालक ने की प्रशिक्षकों से चर्चा

July 02, 2021

भोपाल। कोविड-19 के कारण काफी समय से बंद खेल गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ करने के लिए खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मंशानुसार शुक्रवार को टी टी नगर स्टेडियम में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन की अध्यक्षता में खेल प्रशिक्षकों और अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान एवं बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सिंगापुर से चीफ साइक्लोजिस्ट संजना किरण, इटली से मुख्य प्रशिक्षक शूटिंग मनशेर सिंह के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और शिवपुरी में संचालित खेल अकादमियों के प्रशिक्षक और अधिकारियों ने बैठक में ऑनलाइन जुड़कर भागीदारी की।

पांच जुलाई से होगी खिलाड़ियों की वापसी
खेल संचालक पवन जैन ने कहा कि कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलाई एवं अगस्त में प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं और ट्रायल को ध्यान में रखते हुए नियमित प्रशिक्षण के लिए बोर्डिंग खिलाड़ियों को बुलाया जा रहा है। प्रथम चरण में 5 जुलाई, 2021 से बोर्डिंग खिलाड़ियों को बुलाने का निर्णय लिया गया है। खेल संचालक श्री जैन ने खेल प्रशिक्षकों से बोर्डिंग खिलाड़ियों की संख्या और उनके परफारमेंस की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पहले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा।


नॉन कांटेक्ट खेलों से होगी शुरुआत
खेल संचालक पवन जैन ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं और उनमें भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पहले नॉनकॉन्टैक्ट खेलों की शुरुआत की जाएगी। इसके अंतर्गत फेंसिंग, पुरुष एवं महिला हॉकी, शूटिंग, घुड़सवारी,वाटर स्पोर्ट्स एथलेटिक्स, क्रिकेट और तीरंदाजी खेलों को प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने खेल प्रशिक्षकों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव देने का आग्रह किया।
खेल संचालक श्री पवन जैन ने प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग और बोर्डिंग खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का अलग-अलग समय निर्धारित किया जाए। कोविड प्रभावित पूर्व खिलाड़ी से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लिया जाए। ट्रेनिंग एरिया में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए।

पेरेंट्स कोच मीटिंग
बैठक में सुश्री संजना किरण ने खिलाड़ियों को बुलाने से पूर्व पेरेंट्स कोच मीटिंग बुलाए जाने का सुझाव दिया। इस पर खेल संचालक ने 4 जुलाई, रविवार को पेरेंट्स कोच मीटिंग बुलाने की कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share:

  • प्रेसवार्ता में अपने काम गिनाकर चले गए मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बीजेपी विधायक दल की बैठक कल

    Fri Jul 2 , 2021
    देहरादून। उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत(Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने प्रेसवार्ता कर सबको चौंका दिया। अटकलें थीं कि मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत(Chief Minister Tirath Singh Rawat) प्रेसवार्ता में अपने पद से इस्तीफे का एलान कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने बाकी किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बोलने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved