img-fluid

इन्दौर की आज 26 उड़ानें निरस्त

January 25, 2022

  • लगातार घट रहे यात्रियों के कारण निरस्त हो रही उड़ानें
  • नहीं उड़ी चेन्नई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, प्रयागराज, सूरत जयपुर, जबलपुर, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की उड़ानें

इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) के मामलों में कमी आना शुरू हो चुकी है। इसके बावजूद हवाई यात्रियों (air travelers) की संख्या नहीं बढ़ रही है। यात्रियों की कमी के चलते आज इंदौर से 26 उड़ानें निरस्त हुई हैं। शाम तक यह संख्या और बढ़ भी सकती है। उड़ानों के निरस्त होने के कारण इनमें बुकिंग (booking) करवा चुके यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं।

इंदौर (Indore) से आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, प्रयागराज, सूरत, जयपुर, जबलपुर, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की उड़ानें शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर से दिसंबर माह में रोजाना 66 उड़ानों का संचालन हो रहा था, जिनसे रोजाना सात हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।


यात्री संक्रमण के डर और कई राज्यों में हवाई यात्रियों (air travelers) पर लगाई गई सख्ती के चलते यात्रा से बच रहे हैं। यात्रियों की कमी के चलते होने वाले नुकसान से बचने के लिए एयरलाइंस उड़ानों को निरस्त कर रही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इंदौर में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। इसके बावजूद हवाई यात्रियों पर इसका खास असर नहीं दिख रहा है। कल जहां इंदौर से 22 उड़ानें निरस्त थीं, वहीं आज 26 उड़ानें निरस्त की गई हैं। शाम तक यह संख्या और बढ़ सकती है।

ज्यादातर उड़ानों के कोई विकल्प भी नहीं
जिन शहरों के लिए उड़ानें निरस्त हुई हैं, उनके लिए एयरलाइंस (Airlines) द्वारा यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है, लेकिन आज इंदौर से जो उड़ानें निरस्त हुई हैं उनमें से ज्यादातर ऐसी उड़ानें हैं, जिनका कोई विकल्प नहीं है। इनमें चेन्नई, अहमदाबाद, प्रयागराज, सूरत, जयपुर और जबलपुर की उड़ानें शामिल हैं।

Share:

  • पूर्व कोच Ravi Shastri ने Virat Kohli का किया बचाव, गांगुली-द्रविड़ से भी की तुलना

    Tue Jan 25 , 2022
    मस्कट। पिछले चार-पांच महीने में भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। विराट कोहली ने तीनों प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी। साथ ही टी-20 विश्व कप के बाद हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कोच पद से इस्तीफा दे दिया। रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के नए कप्तान बने। वहीं राहुल द्रविड़ को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved