img-fluid

आज मध्यप्रदेश के 650 कैदियों की मिली रिहाई, स्वतंत्रता दिवस पर हुए आजाद

August 15, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साल बाद स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर राज्य के अलग-अलग जेलों से 650 कैदियों को आजादी मिल गई. सरकार (Government) की ओर से मिली माफी के बाद अब ये भी आजादी के उत्सव के रोज से मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे. ये सभी कैदी राज्य के अलग-अलग जेलों में थे. इन्हें इनके आचरण के आधार पर सजा माफी का लाभ दिया गया है.

पिछले साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को राजीव गांधी के हत्यारों की सजा माफ करने का फैसला तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) ने किया था. इसके बाद समयपूर्व रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. इसी वजह से मध्य प्रदेश में कैदियों की रिहाई रुक गई थी. बात में कोर्ट से सरकार को अनुमति मलने के बाद कैदियों के रिहाई के आदेश दिए गए.


आरएस विजयवर्गीय डीआई कानून एवं व्यवस्था ने बताया कि जिला कलेक्टरों के नेतृत्व में जिला-स्तरीय समितियों ने (कैदियों के नाम) शॉर्टलिस्ट किए हैं और एक रिपोर्ट सौंपी गई. 650 कैदियों की सूची जेल मुख्यालय को भेज दी गई थी. इसमें 76 भोपाल सेंट्रल जेल से हैं. इन सभी कैदियों को 15 अगस्त को रिहा किया गया.

Share:

  • मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, 3 मंजिला इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत, कई दबे

    Tue Aug 15 , 2023
    मथुरा: मथुरा (Mathura) में बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के पास मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के चलते एक तीन मंजिला इमारत (three storey building) गिरने से 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए. इनमें से पांच की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved