img-fluid

आज बाणगंगा के सरकारी अस्पताल को मिल सकती है नई सौगातें

June 28, 2025

  • जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विजयवर्गीय के निरीक्षण के बाद
  • अभी सिर्फ 30 बेड का ही है अस्पताल, अब विस्तार की संभावना

इंदौर । आज दोपहर में जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) के अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक (Former legislator) आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) महाराणा प्रताप अस्पताल (Maharana Pratap Hospital) बाणगंगा का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह वर्तमान में मौजूदा अस्पताल का और विस्तार किए जाने सहित अन्य विकास की संभावनाओं का जायजा लेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराणा प्रताप अस्पताल के पास लगभग 10 एकड़ जमीन है, मगर स्थानीय लोग अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा करते जा रहे हैं। लगभग 4 करोड़ 50 लाख की लागत से 30 मेडिकल बेड का अस्पताल और स्टाफ के लिए सरकारी क्वार्टर्स तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में बनाए गए थे ।



बढ़ती आबादी के चलते अब विस्तार जरूरी
30 बेड वाले इस अस्पताल में मरीजों की जांच और इलाज के लिए ओपीडी के अलावा गर्भवती महिलाओं की प्रसूति और आंखों के इलाज की भी व्यवस्था है, मगर ट्रांसफर हो जाने से यहां डॉक्टर की कमी बनी हुई है। इस सरकारी अस्पताल पर कुशवाह नगर, वृंदावन कालोनी, छोटा बांगड़दा सहित आसपास की अन्य बस्ती और कालोनियों के 3 लाख से ज्यादा लोग निर्भर हैं। पिछले सालों में रहवासी बस्तियां और आबादी बढऩे के कारण अब 30 बेड का यह अस्पताल छोटा पडऩे लगा है।

अब 100 से ज्यादा मेडिकल बेड के हिसाब से विकास जरूरी
बाणगंगा के स्थानीय लोगों की मांग है कि बढ़ती आबादी को देखते हुए अब इसका विस्तार कर इसे 100 मेडिकल बेड का अस्पताल बनाया जाना चाहिए। लोगों का तो यह तक कहना है कि आगामी सिंहस्थ के चलते इस अस्पताल का विकास बहुत ज्यादा जरूरी है। कभी भी कोई हादसा होने पर उज्जैन रोड से पास होने के कारण आपातकाल में यह अस्पताल काम आ सकता है।

Share:

  • 80 प्रतिशत मामलों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण ही होना चाहिए, कलेक्टर के निर्देश

    Sat Jun 28 , 2025
    विशेष महाअभियान में कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज इंदौर। राजस्व के लंबित प्रकरणों को लेकर कलेक्टर ज्यादा सतर्क हो गए हंै। हाल ही में किसान द्वारा आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने के बाद अधिकारियों पर कलेक्टर ने विशेष लगाम लगा दी है। अब तक महाअभियान के दौरान निराकृत करने की जगह प्रकरणों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved