
इंदौर । आज दोपहर में जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) के अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक (Former legislator) आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) महाराणा प्रताप अस्पताल (Maharana Pratap Hospital) बाणगंगा का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह वर्तमान में मौजूदा अस्पताल का और विस्तार किए जाने सहित अन्य विकास की संभावनाओं का जायजा लेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराणा प्रताप अस्पताल के पास लगभग 10 एकड़ जमीन है, मगर स्थानीय लोग अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा करते जा रहे हैं। लगभग 4 करोड़ 50 लाख की लागत से 30 मेडिकल बेड का अस्पताल और स्टाफ के लिए सरकारी क्वार्टर्स तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में बनाए गए थे ।
अब 100 से ज्यादा मेडिकल बेड के हिसाब से विकास जरूरी
बाणगंगा के स्थानीय लोगों की मांग है कि बढ़ती आबादी को देखते हुए अब इसका विस्तार कर इसे 100 मेडिकल बेड का अस्पताल बनाया जाना चाहिए। लोगों का तो यह तक कहना है कि आगामी सिंहस्थ के चलते इस अस्पताल का विकास बहुत ज्यादा जरूरी है। कभी भी कोई हादसा होने पर उज्जैन रोड से पास होने के कारण आपातकाल में यह अस्पताल काम आ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved