
इंदौर। सुबह 9.30 बजे कलेक्टर जिला अस्पताल का इलाज करने पहुंच गए। जाते ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जहां दर्जनों डॉक्टर गैरहाजिर मिले, जिस पर भडक़ते हुए उन्होंने 2 को शो कॉज नोटिस जारी किया और कइयों को नो वर्क नो पे का फरमान थमाया।
अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने की कड़ी में आज कलेक्टर इलैयाराजा जिला अस्पताल परिसर का दौरा करने पहुंचे। धार रोड स्थित अस्पताल में पहुंचते ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जहां कई डॉक्टर नदारद मिले। सिविल सर्जन डॉक्टर गोयल ने बताया कि पूर्व कलेक्टर द्वारा हर जनपद में मेडिकल बोर्ड बैठाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत चार-चार डॉक्टर तैनात है। जिस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ दिन में 10 मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए हजारों की सैलरी डॉक्टर को दी जा रही है, उनसे काम नहीं करवाओगे क्या। जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का काम चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने भी पहुंचे, जिसमें कई खामियां पाई गई, जिसे लेकर ठेकेदार को फटकार भी लगाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved