
इंदौर। बिजली वितरण कंपनी ने जरुरी काम के चलते 11 kv महू+ एआईआर फीडर सुबह 9 से 12 :30 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते शहर के छतरीबाग , एमओजी लाइन, समाजवाद नगर, भक्त प्रहलाद नगर, सवास्तिक नगर, महू नाका, अर्जुन पूरा, लाल बाग, राजेसग्राम, माली मोहल्ला, राजमोहल्ला जोन समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। काम के अनुसार समय कम या बढ़ाया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved