img-fluid

आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, जानिए रेट्स

July 29, 2020

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जस का तस रखा है. रविवार के बाद से डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। रविवार को डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तब से न बढ़ोतरी और न ही कटौती देखने को मिली है। जबकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में पिछले एक महीने से कोई बदलाव नहीं किया है।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.04, 80.11 और 78.86 रुपये है।

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा है। आने वाले दिनों में कच्चा तेल के दाम और गिर सकते हैं। क्योंकि कोरोना वायरस के डर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की डिमांड फिर से घट रही है। इसीलिए कीमतों में और गिरावट आने की आशंका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इंदौर में अब पैड क्वारेंटाइन सेंटर भी खोले जाएंगे

    Wed Jul 29 , 2020
    इन्दौर। अभी तक शहर में नि:शुल्क क्वारेंटाइन सेंटर ही प्रशासन चला रहा था। अब इसके साथ पैड क्वारेंटाइन सेंटर भी शुरू किए जा रहे हैं। इसके साथ होटलों में भी पैड आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है, जहां पर ए सिम्टोमैटिक कोरोना मरीज ठहर सकेंगे। अभी ऐसी तीन होटलों ने इसके लिए सहमति दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved