
उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज बुधवार को उमरिया जिले (Umaria District) के दौरे पर रहेंगे। वे बिरसिंहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरैया स्थित पाली प्रोजेक्ट में आयोजित पेसा सम्मेलन (PESA Conference) में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे 14.71 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले चार विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही 39.14 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए 22 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
पाली में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जिन चार प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें- मानपुर विधानसभा अंतर्गत नगर पालिका परिषद पाली में अमृत-2 योजना के अंतर्गत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु नालों का डायवर्जन और एसटीपी निर्माण। नगर परिषद मानपुर में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना के अंतर्गत तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य। बांधवगढ़ विधानसभा के धनवार में शासकीय मिडिल स्कूल भवन का निर्माण। मानपुर के वार्ड क्रमांक 7 में नवीन कार्यालय भवन का निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 39.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 22 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख हैं-पाली-डिंडौरी मार्ग के ग्राम पौड़ी में जोहिला नदी पर 8.63 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल एवं पहुंच मार्ग। ग्राम भिम्माडोंगरी में 7.81 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सोहागपुर-मानपुर से एनएच-78 तक का संपर्क मार्ग। नरवार 25 में 5.88 करोड़ रुपये की लागत से कौड़िया से नरवार तक सड़क निर्माण। चंसुरा में 3.7 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं क्वार्टर का निर्माण।
मुख्यमंत्री मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नल-जल योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। जिनमें- पटेहरा (0.86 करोड़), रोहनिया (0.84 करोड़), मझगवां (0.79 करोड़), मालाचुआ (0.72 करोड़), हथपुरा (0.71 करोड़), बस्कुटा (0.67 करोड़), बरहाई (0.63 करोड़), चाका (0.47 करोड़), गोरैया (0.44 करोड़), मझौली (0.62 करोड़), माला (0.61 करोड़), कुदरीटोला (0.52 करोड़), घुंसु (0.49 करोड़), गोबराताल (0.48 करोड़), कुरावर (0.48 करोड़) और बांधवगढ़ के काशपानी गांव (0.48 करोड़)।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved