
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो (chief) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज 78वां जन्मदिन (78th birthday) है. पार्टी कार्यकर्ता से लेकर समर्थक तक पूरे राज्य में जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. लालू यादव ने आधी रात को केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की. इस खास मौके पर आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं का पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर तांता लगा रहा. सभी ने लालू को जन्मदिन की बधाइयां दीं.
राजद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार 78 तरह के फलों का टोकरा लेकर लालू यादव को शुभकामनाएं देने पहुंचे. साथ ही, कार्यकर्ताओं की ओर से लाया गया 78 किलो का लड्डू भी खास आकर्षण रहा, जिसे लालू यादव ने पारंपरिक अंदाज में तलवार से काटा.
आरजेडी इस दिन को ‘सामाजिक सद्भावना दिवस’ के रूप में मना रही है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी आज 78 पौंड (35 किलो से ज्यादा) का केक काटा जाएगा. लालू यादव के जन्मदिन पर ना सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं, बल्कि कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने भी उन्हें बधाई दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा,
”बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा- यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है. आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है. आज आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.”
राबड़ी आवास पर जश्न का माहौल लगातार जारी है. पार्टी के कार्यकर्ता इस दिन को सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में मना रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved