img-fluid

WTC 2021 के फाइनल का आज आखिरी दिन, दुनिया को मिलेगा टेस्ट चैंपियनशिप का पहला विजेता

June 23, 2021

 

नई दिल्ली । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021 के फाइनल का आज आखिरी दिन है. वैसे तो मैच को कल ही यानी 22 जून को ही खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन आईसीसी (ICC) ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर बारिश के कारण मैच में बाधा आई तो मैच छठे दिन यानी रिजर्व डे में भी कराया जाएगा. पहले दिन ही ये तय हो गया था कि मैच अब पांच नहीं बल्कि छह दिन तक चलेगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) 2021 की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि पहले दिन यानी 18 जून को एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था, यहां तक कि टॉस भी नहीं हुआ. हालांकि दूसरे दिन मैच शुरू हुआ, लेकिन चौथे दिन की बारिश ने फिर खेल खराब कर दिया. इसके बाद ये कयास  लगाए जाने लगे थे कि क्या ये मैच ड्रॉ (Match Draw) हो जाएगा. हालांकि चौथे दिन कुछ देर से मैच शुरू होने के बाद जिस तरह से मैच चला, उसने आशा जगाई कि अब मैच का परिणाम सामने आ सकता है.


अभी तक जिस तरह से मैच चला है, उससे ये कह पाना तो संभव नहीं है कि आज कोई रिजल्ट आ ही जाएगा, लेकिन इतना जरूर है कि मैच अभी खत्म नहीं हुआ है और रोमांच अभी बाकी है. दो दिन जिस तरह से बारिश ने व्यवधान डाला, उससे काफी नुकसान हुआ. हालांकि जहां तक आज के मौसम की बात की जाए तो ये करीब करीब पक्का लग रहा है कि आज पूरे दिन का खेल होगा. हो सकता है कि कुछ देर के लिए बूंदबांदी हो, लेकिन ऐसा नहीं होगा कि पूरे दिन खेल ही न हो. ये क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. कोई भी ये नहीं चाहेगा कि दो टीमें जो लगातार अच्छा खेलने के बाद यहां तक पहुंची हैं, वे विजेता न बन पाएं. हालांकि मैच किस ओर रुख करेगा, ये अभी कहना तो मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि लंच ब्रेक तो अंदाजा लग जाएगा कि मैच किस ओर जा रहा है. 

Share:

  • सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, यहां जाने आज के भाव

    Wed Jun 23 , 2021
      मुंबई। मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. बीते सत्र में विदेसी बाजार के साथ-साथ घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीते सत्र में ऊपरी भाव पर डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से निचले स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved