
केप केनावरल। कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) में अगली पीढ़ी के रॉकेट आर्टिमिस (generation rocket artemis) को चंद्रमा की यात्रा पर भेजने के तीसरे प्रयास की तैयारी चल रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) के लिए अगली पीढ़ी के रॉकेट आर्टिमिस की यह चंद्रमा के लिए पहली उड़ान होगी।
इससे पहले चंद्रमा पर 50 साल पहले अपोलो मिशन भेजा गया था। 32 मंजिल के बराबर ऊंचाई वाले अंतरिक्ष लांच सिस्टम (एसएलएस) रॉकेट को फ्लोरिडा के केप केनावरल से बुधवार को स्थानीय समय के मुताबिक 1:04 बजे रवाना होना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved